राहुल गाँधी के जीडीपी वाले बयान पर नरोत्तम मिश्रा का पलटवार, कहा- राहुल क्या जाने जीडीपी का अर्थ
हाल ही में पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस पर बढ़ती महंगाई को लेकर राहुल गांधी ने देश के केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की, 'मोदी सरकार के लिए जीडीपी का मतलब केवल गैस, डीजल और पेट्रोल के दाम में भारी बढ़ोतरी करके जनता की जेब से पैसे निकालना है।
नई दिल्ली : मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा सरकार के लिए जीडीपी का अर्थ गैस, डीजल और पेट्रोल बताने पर हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी के लिए जीडीपी का अर्थ जी से गांधी परिवार, जी से राजनीतिक गुरु दिग्विजय सिंह और पी से पी चिदंबरम है। ऐसे में वह क्या जाने जीडीपी का अर्थ।
हाल ही में पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस पर बढ़ती महंगाई को लेकर राहुल गांधी ने देश के केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की, ‘मोदी सरकार के लिए जीडीपी का मतलब केवल गैस, डीजल और पेट्रोल के दाम में भारी बढ़ोतरी करके जनता की जेब से पैसे निकालना है। केंद्र सरकार ने पिछले 7 साल में पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ाकर 23 लाख करोड़ों रुपए की कमाई की है। जनता को सरकार से यह सवाल पूछना चाहिए कि आखिर उनका यह पैसा गया कहां।
वहीं कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस और भाजपा में अंतर बताते हुए कहा कि, ‘वर्ष 1947 से 2014 तक कांग्रेस द्वारा की गई सभी योजनाओं को बेचने के लिए राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइप लाइन का घोषणा हुआ है। यही अंतर है कांग्रेस और भाजपा में। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि पिछले 70 वर्षों में कुछ नहीं हुआ, फिर आप क्या बेच रहे हैं?’
यह भी पढ़ें: पूर्व गृहमंत्री पहुंचें बॉम्बे हाइकोर्ट, दायर की ईडी के समन के खिलाफ याचिका