
मध्य प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम के बेटे, बहू और पोती की दर्दनाक हत्या
मध्यप्रदेश में हत्या ( Murder ) का एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जहां प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री प्यारेलाल कंवर के बेटे हरीश कंवर, बहू सुमित्रा कंवर और उनकी चार साल की बेटी आशी की हत्या ( Murder ) कर दी गई है। मिली जानकारी की माने तो प्यारेलाल कंवर के परिवार की हत्या को अंजाम छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में दिया गया जहां परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक हत्या कर दी गई हैरत की बात यह है कि वारदात को किसी पराए नहीं बल्कि हरीश कंवर के भाई राजभर कंवर नहीं अंजाम दिया ।

यह भी पढ़े : क्यों युवाओं पर हावी हो रही है डिप्रेशन की बीमारी ?
क्या था मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी की माने तो संपत्ति पर कब्जे को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद चल रहा था। इस अमानवीय साजिश में हरभजन की पत्नी, उसका साला और एक दोस्त भी शामिल था। कहा जा रहा है कि हरीश ने एक साल से एक संपत्ति पर कब्जा कर रखा था, जिसके चलते विवाद में यह घटना हुई।
यह भी पढ़े : क्यों युवाओं पर हावी हो रही है डिप्रेशन की बीमारी ?
हिरासत में आरोपी
पुलिस ने हरभजन कंवर, उसके साले परमेश्वर और दोस्त रामप्रसाद को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद घटना की पूरी तस्वीर साफ हो गई। पुलिस ने बताया कि हरभजन की पत्नी धनकौर और उसके भाई परमेश्वर ने ही पूरी वारदात की साजिश रची थी।