हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में तेजी बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले, अब ढाई सौ से ज्यादा केस आए सामने
धर्मशाला : देश भर में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण(corona infection) के मामलों में बढ़त देखि जा रही है. ऐसे हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा(Kangra) में एक सप्ताह में कोरोना के काफी मामले सामने आए है. लगातार बढ़ते मामलों ने प्रशासन की चिंता को बढ़ा दिया है. दरअसल, कांगड़ा में प्रतिदिन कोरोना के 40 से अधिक मामले आ रहे हैं।
वो बात अलग है की लोग स्वस्थ भी हो रहे हैं, लेकिन फिर भी ऐहतियात बरतने की जरूरत है। बीते रोज 43 लोग संक्रमित हुए हैं। हालांकि 21 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। अभी तक 64,388 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 62,895 स्वस्थ भी हुए हैं। अब जिला में सक्रिय मामलों की संख्या 238 पहुंच गई है, जबकि 1248 लोग अभी तक दम तोड़ चुके हैं।
ये भी पढ़े :- नालंदा ओपेन विश्वविद्यालय में इस तारीख से शुरू होगी नामांकन की प्रक्रिया, जानिए कैसे कर सकते है आवेदन
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता के मुताबिक कीरचंबा नगरोटा बगवां, घुग्घर टांडा पालमपुर, 61 मील नगरोटा बगवां, जसौर, रोपड़ी, डरोह, दनोआ, भट्टू बैजनाथ, सकोट, नरवाणा, आरपीजीएमसी टांडा, जवाली, गदियाणा, दाड़ी, सुलह, तपोवन, खौला, सुन्ही, रक्कड़ धर्मशाला, मैक्लोडगंज व इच्छी के लोग संक्रमित हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने आम जनता से कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने को कहा है.
ये भी पढ़े :-रक्सौल – नरकटियागंज रेलखंड पर चलती ट्रेन में लगी आग , जानिए क्या है आग लगने की वजह?
जिले में संक्रमितों का आंकड़ा
28 जून को जिला कांगड़ा में कोरोना के 40 मामले आए थे, जबकि 19 ठीक भी हुए। इसी तरह से 29 जन को भी 45 नए संक्रमित मामले आए और 18 ठीक हुए, 30 जून को 26 नए मामले आए तो 25 ठीक हुए। दो जुलाई को 43 नए मामले आए हैं और 21 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं। जो लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं उन्हें प्रोटोकाल के तहत घर में आइसोलेट रहने के लिए कहा जा रहा है।