बेटे के चलते चर्चा में आए मुन्नवर राणा, बेटे ने लगाई हमले की तहरीर
बीते 28 जून को मुनव्वर के बेटे तबरेज ने सदर कोतवाली में तहरीर लगाई और बताया कि लखनऊ मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास उन पर जानलेवा हमला हुआ है।
लखनऊ : अपने अंदाज व अपनी शायरियों के लिए जाने जाने वाले मशहूर शायर मुनव्वर राणा साहब एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। पर इस बार उन्होंने किसी पर कोई टिप्पणी नहीं की जिसके कारण व नजरों में आ गए हैं बल्कि उनके इस बार नजरों में आने का कारण उनके बेटे है।
बता दें कि बीते 28 जून को मुनव्वर के बेटे तबरेज ने सदर कोतवाली में तहरीर लगाई और बताया कि लखनऊ मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास उन पर जानलेवा हमला हुआ है। इस हमले का बिल उन्होंने अपने चाचाओं के नाम फाड़ा और उनके खिलाफ केस दर्ज कराया। लेकिन बाद में जांच में यह सामने आया कि असल में तो यह पूरी साजिश तबरेज के चाचा की नहीं बल्कि तबरेज की खुद की थी।
बाद में जब कोर्ट ने तबरेज के खिलाफ वारंट जारी किया तब भी उसने सरेंडर नहीं किया। जब पुलिस उसे पकड़ने पहुंची तो उसने भागने की कोशिश की जिसको पुलिस ने घेराबंदी करके नाकाम कर दिया। अब तबरेज के साथ उसके साथी हलीम, सुल्तान अली, सत्येंद्र त्रिपाठी तथा शुभम सरकार को भी पकड़ लिया गया है। बता दे कि बाद में पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि यह विवाद उसने जमीनी विवाद को लेकर अपने चाचा पर झूठा इल्जाम लगाने के लिए और उनके हक के पैसे को अपनी तरफ करने के लिए किया था।
यह भी पता चला है कि तबरेज यूपी में तिलोई से विधानसभा चुनाव लड़ना चाहता था। उसने यह साजिश भी पिता की तरह सुर्खियों में आने के लिए और लोगों की नजरों में आकर चुनाव में खड़े होने के लिए ही की थी। साथ ही वो अपने चाचाओं के हक के पैसे भी अपने नाम ही करना चाहता था।
यह भी पढ़ें: अनुपम खेर ने तस्वीरों में बयां करें किरण के लिए जज्बात, इमोशंस की जर्नी की दी बधाई