
नगर निकाय चुनाव: पटना में मेयर पद सामान्य और डिप्टी मेयर पिछड़े वर्ग की महिला के लिए आरक्षित
नगर निकाय चुनाव को लेकर राज निर्वाचन आयोग तेजी से काम कर रहा है
मेयर पद का जिलेवार हुआ आरक्षण
पटना: नगर निकाय में होने वाले चुनाव आयोग बिहार के सभी 19 नगर निकाय के लिए आरक्षण के सूचना जारी कर दी है। बता दें कि निर्वाचन आयोग के लिए सबसे मुश्किल काम आरक्षण का निर्धारण ही था।
बता दें कि नगर निकाय चुनाव को लेकर राज निर्वाचन आयोग तेजी से काम कर रहा है। माना जा रहा है कि अक्टूबर महीने में ही चुनाव की घोषणा हो सकती है मैं तक की बात कह दो राजधानी पटना में जनरल श्रेणी की कोई महिला सीनियर बन सकेगी। पटना का मेयर पद सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित रखा गया है जबकि पटना में डिप्टी मेयर का पद पिछड़े वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किए जाने की घोषणा हुई है।
मेयर पद का जिलेवार हुआ आरक्षण
लिए पटना ,आरा, दरभंगा, कटिहार ,बेगूसराय ,बिहार, सासाराम की सीट सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया है| वहीं छपरा, पूर्णिया ,मुंगेर ,मधुबनी, मोतिहारी ,से सीतामढ़ी की सीट अनारक्षित अन्य के लिए घोषित हुई है। गया अनुसूचित जाति के लिए बिहार, शरीफ और मुजफ्फरपुर पिछड़ा अन्य के लिए भागलपुर पिछड़ा वर्ग महिला और समस्तीपुर किसी अनुसूची जाति महिला के लिए घोषित की गई है।