
76th Independence Day : सराहां में ध्वजारोहण करेंगे सीएम जयराम ठाकुर, तिरंगा यात्रा में भी होंगे शामिल
नाहन : देश की आजादी के 76वें स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश में जिला सिरमौर की सीमा में पहुंचने पर सीएम जयराम के काफिले में तिरंगा यात्रा भी शामिल होगी।जिला सिरमौर की सीमा पर प्रेम नगर से मुख्यमंत्री के काफिले के साथ तिरंगा यात्रा सराहां तक पहुंचेगी। सराहां में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 11:00 बजे ध्वजारोहण करेंगे।
ये भी पढ़े :- 76th Independence Day : उत्तराखंड में स्वतन्त्रता दिवस की धूम, सीएम धामी ने किया ध्वजारोहण
जिला सिरमौर के प्रशासनिक अधिकारी सहित विधायक व सांसद, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का जिला सिरमौर की सीमा में प्रेम नगर में सीएम का स्वागत करेंगे। सड़क मार्ग से सीएम जयराम शिमला से सराहां के लिए रवाना हो चुके हैं। जिला सिरमौर के सभी अधिकारी जिला सिरमौर की सीमा प्रेमनगर पहुंच चुके हैं। जहां पर वह मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे।
उसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला सराहां लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह पहुंचेगा। जहां पर कुछ देर रुकने के बाद मुख्यमंत्री 10:55 पर स्कूल ग्राउंड के लिए रवाना होंगे। उसके बाद ठीक 11:00 बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराहां के प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। जिला प्रशासन ने भारतीय सेना से चौपर की व्यवस्था की है। जब मुख्यमंत्री राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे, तब भारतीय सेना का यह चौपर पुष्प वर्षा करेगा। आजादी के अमृत महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए जिला स्तर बहुत प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी की है।
जिला सिरमौर के सराहां में दो दिनों से जारी बारिश भी अब रुक चुकी है। इसके साथ ही जिला सिरमौर, सोलन व शिमला से विभिन्न सांस्कृतिक दल को बुलाया गया है। इसके साथ ही राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की परेड में हिमाचल पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस व स्काउट एंड गाइड के कैडेट्स हिस्सा लेंगे।