
हरियाणा में मानसून से पहले सचेत हुआ नगर निगम , कई इलाकों में आज से शुरू हुई सीवर और ड्रेनेज की सफाई
हिसार : हरियाणा(Haryana) के जिला हिसार में बारिश के बाद होने वाले जलजमाव को मद्देनजर रखते हुए , इस साल नगर निगम (municipal Corporation) ने मानसून के पहुंचने से पहले ही इलाके में ड्रेनेज लाइन के साथ लगे मिट्टी के ढेर उठाने से लेकर जीटी सफाई का कार्य शुरू कर दिया। उधर जनस्वास्थ्य विभाग(public health department) ने सीवरेज व ड्रेनेज की सफाई करवाई जा रही है
इतना ही नहीं इलाके के सेक्टरों में जीटी की सफाई करवाई गई है। नगर निगम की सफाई टीम सुबह 6 बजे से ही सफाई के कार्य मे लगी हुई है। टीम ने सिरसा रोड, दिल्ली रोड पर ड्रेनेज के साथ सफाई कार्य करवाया। उधर जनस्वास्थ्य ने कई सीवरेज के मैनहोल व ड्रेनेज सफाई का काम शुरू करवा दिया।
ये भी पढ़े :- नवादा में खनन विभाग टीम पर बालू तस्कर ने किया हमला, दो सरकारी वाहन हुए क्षतिग्रस्त
ड्रेनेज की सफाई कार्य हुआ शुरु
जिंदल चौक से जिंदल पुल तक नगर निगम की टीम ने शहर की मुख्य ड्रेनेज की सफाई कार्य शुरु कर दिया। बीएंडआर विभाग ने करीब 3.5 किलोमीटर लंबी ड्रेनेज बनाई थी। इस ड्रेनेज के पास कई महिनों से सफाई कार्य नहीं होने के कारण मिट्टी का जमावड़ा था।
यहां वहां मिट्टी के ढेर लगे हुए थे। ऐसे में हल्की बरसात में भी यहां किचड़ तो होता ही साथ ही बरवाती पानी ड्रेनेज में भी नहीं जा पा रहा था। इसी कारण नगर निगम की टीम ने ड्रेनेज के साथ साथ सफाई कार्य शुरू करवा दिया। करीब 30-40 कर्मचारियों ने मिट्टी हटाई। वो इस लिए ताकि बरसात का पानी आसानी से ड्रेनेज तक पहुंच सकें।
ये भी पढ़े :- बड़ी खबर: कांग्रेस चीफ सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित, प्रियंका गाँधी दिल्ली रवाना
दिल्ली और सिरसा रोड पर ड्रेनेज के साथ सड़क पर मिट्टी हटाने व साफ सफाई का कार्य किया गया है। इसके अलावा सेक्टरों में जीटी की सफाई करवाई गई है।
– सुभाष सैनी, मुख्य सफाई निरीक्षक, नगर निगम हिसार।