
मुंडका अग्निकांड : फॉरेंसिक साइंस एंड लैबोरेटरी की टीम ने 26 रक्त संबंधियों के लिए गए DNA सैंपल रिपोर्ट पुलिस को सौपी
मुंडका : दिल्ली के मुंडका में चार मंजिला बिल्डिंग में कुछ दिनों पहले आग लग गई थी। जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बिल्डिंग से 27 जले शवों को निकाला गया था। जानकारी के मुताबिक, फॉरेंसिक साइंस एंड लैबोरेटरी की टीम ने इस मामले की DNA सैंपल रिपोर्ट पुलिस को सौंपी है। शव इतनी बुरी तरह जल चुके थे कि लोग अपने परिजनों को पहचान नहीं पा रहे थे। जिसके बाद लापता लोगों के परिवारों के DNA का सैंपल फॉरेंसिक टीमों द्वारा मिलाया गया है। जिसकी कुछ रिपोर्ट 8 जून को आनी है और कुछ आज आएगी। इस मामले की जांच के लिए 26 रक्त संबंधियों के DNA सैंपल लिए गए हैं।
ये भी पढ़े :- प्रवर्तन निदेशालय ने सत्येंद्र जैन के करीबी के घर की छापेमारी, भारी मात्रा में सोना और कैश किया बरामद
गौरतलब है कि, दिल्ली के मुंडका इलाके में चार मंजिला इमारत में भयंकर अग्निकांड में जल गए 19 शवों की पहचान करना काफी मुश्किल हो रहा है। सभी शव जल चुके हैं। अब इनकी पहचान डीएनए जांच के बाद होगी। ऐसे में पुलिस ने रोहिणी स्थित फोरेंसिक लैब में सभी नमूने भेज दिए हैं। अगले 15 दिनों में सभी शवों के पहचान होने की उम्मीद है। फोरेंसिक विशेषज्ञ के मुताबिक घटनास्थल से फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से करीब 50 नमूने जमा किए थे। इन नमूनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया था। सोमवार को पुलिस ने उन 50 नमूनों के अलावा 19 शव के नमूने भी लैब में भेज दिए हैं।