SportsTrending

मुंबई और पंजाब को मिला नया हेड कोच, पद से हटाएं गए जयवर्धने-कुंबले

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क : दक्षिण अफ्रीका टीम के कोच और पूर्व क्रिकेटर मार्क बाउचर को मुंबई इंडियंस का नया हेड कोच बनाया गया है। वो महेला जयवर्धने का स्‍थान लेंगे। वहीं, पंजाब किंग्स ने अनिल कुंबले को टीम के हेड कोच के पद से हटाकर वर्ष 2019 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड टीम के कोच रहे ट्रेवर बेलिस को जिम्मेदारी सौंपी है।

ये भी पढ़े :- SCO बैठक में शामिल हुए पीएम मोदी, रूस-उज्‍बेकिस्‍तान-ईरान के साथ होगी द्विपक्षीय बैठक

ये दोनों दिग्‍गज आइपीएल सीजन 2023 से हेड कोच की भूमिका में नजर आएंगे। फ्रेंचाइजी से महेला जयवर्धने जुड़े तो रहेंगे लेकिन उन्हें कुछ बड़ी जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं, जिसके चलते उन्हें हेड कोच की भूमिका छोड़नी पड़ी।

ये भी पढ़े :- जानिए आखिर क्यों अमेरिका भी मानता है भारतीयों की बौद्धिक और प्रशासनिक क्षमताओं को लोहा …

इस जिम्‍मेदारी को पाकर खुश हैं मार्क बाउचर

वहीं, इस नियुक्ति के बाद मार्क बाउचर ने कहा कि मैं इस चुनौती को लेकर उत्साहित हूं और जिन परिणामों की मुझसे आशा की जा रही है, उसकी इज्जत करता हूं। ये एक मजबूत यूनिट है, जिसमें कई शानदार खिलाड़ी और अच्छी लीडरशिप है। इस डायनामिक यूनिट में मैं और वैल्यू ऐड करने को लेकर उत्साहित हूं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: