
मधुबनी सीएफसी के सिक्की कला में पहुंचे उपकरण, कलाकारों में दौड़ी खुशी की लहर
मधुबनी। मधुबनी सीएफसी की पारंपरिक सिक्की कला के कलाकारों को उपकरण मिलने के बाद उनमें खुशी की लहर दौड़ गई है। कलाकारों को भेंट किये गए सिक्की की चटाई, पर्दा, टेबल क्लॉथ सहित अन्य कलाकृतियां कलाकारों को आत्मनिर्भर बनाएगी। इसके उत्पादन के लिए झंझारपुर प्रखंड के रैयाम स्थित कॉमन फैसिलिटी सेंटर (सीएफसी) में करीब 50 लाख से अधिक मूल्य के उपकरण लगाए गए हैं।
इन उपकरणों में हैंड लूम, हीट प्रेस मशीन, ग्लोगन, ऑटोमेटिक सिलाई मशीन, हांट एयरगन, कटिंग टेबल, ब्लो लैंप, गैस चूल्हा सहित अन्य उपकरण शामिल हैं। ये सभी उपकरण कलाकारों को अपनी कलाकृतियों को उत्कृष्ट बनाने में मदद करेंगे। इन उपकरणों का हस्तशिल्प के सहायक निदेशक विभूति कुमार झा ने निरीक्षण भी किया है। निरीक्षण के क्रम में उपकरणों की कीमत को लेकर सवाल उठते रहे। निरीक्षण के बाद सहायक निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि, “सिक्की कलाकारों के लिए यह उपकरण काफी मददगार साबित होंगे। इससे बेहतर और बाजार की डिमांड के अनुरूप कलाकृति तैयार करने में सहयोग मिलेगा। उपकरणों से कलाकृतियों की क्वालिटी में निखार आएगा। व्यापक स्तर पर उत्पादन बढ़ेगा। जिससे कलाकारों की आमदनी में इजाफा होगा।”