MP: विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, कई अहम प्रस्ताव पर होगी चर्चा
विधानसभा सत्र में कई अहम प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे सत्र के दौरान द्वितीय अनुपूरक बजट प्रस्तुत होगा।
MP: मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया। कांग्रेस ने शीतकालीन सत्र में शिवराज सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की सूचना दी है वहीं पांच दिवसीय सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं। विधानसभा सत्र में कई अहम प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे सत्र के दौरान द्वितीय अनुपूरक बजट प्रस्तुत होगा।
बता दें कि 5 दिवसीय शीतकालीन सत्र के लिए विधायकों ने 1632 प्रश्न पूछे गए हैं इनमें से 700 के करीब प्रश्न ऑनलाइन पूछे गए इसके अलावा 211 ध्यानाकर्षण सूचना प्रस्ताव दिए गए। जबकि पांच स्थगन प्रस्ताव 16 शासकीय संकल्प और 670 काल की सूचनाएं सदन को मिली है। विधानसभा शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई इसमें भूतपूर्व विधानसभा सदस्य फूलचंद वर्मा, मनोज सिंह मंडावी, भगवत प्रसाद गुरु पूर्व केंद्रीय मंत्री मुलायम सिंह यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री आर मुथैया, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री वेंकट कृष्णम, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री वाक्य भी शामिल हैं।
अटल पूर्वांचल औद्योगिक विकास परिषद के डेलिगेट्स ने सीएम योगी से की मुलाकात
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विपक्ष पूरी तरीके से एकजुट है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि 9 साल पहले भी पक्ष के एक सदस्य के दल बदल लेने के कारण अविश्वास प्रस्ताव गिर गया था अब 9 साल बाद विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लेकर आ रहा है वही पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि विधायक दल की बैठक में तय हुआ कि हम अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे उम्मीद है कि नियम अनुसार इसका पालन किया जाएगा और उसे स्वीकार किया जाएगा। पूर्व मंत्री कमलनाथ ने कहा कि हम चाहते हैं कि सदन चले और चर्चा के लिए अवधि को बढ़ाया जाए बता दें कि कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कारण मंडल की बैठक में तय होगा कि प्रस्ताव को स्वीकार किया गया है या नहीं।