MP: उमा भारती का बयान, कहा- अपना हित देखकर ही वोट करे लोधी समाज
मैं एक निष्ठावान कार्यकर्ता होने के चलते सभी से वोट की अपील करूंगी लेकिन आप अपना सम्मान यहां वह वहां वोट देना।
भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम भारतीय ने अपने ही समाज के लोगों को बड़ी नसीहत दे दी। उमा भारती के इस बयान के बाद मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार में उथल-पुथल मच गई है। बता दें कि आगामी 2030 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जारी बयानबाजी के बीच उमा भारती में लोधी समाज को बड़ा सियासी मैसेज दिया है। उमा भारती ने कहा कि आप प्यार के बंधन में बने लेकिन राजनीति के बंधन में आप पूरी तरह से आजाद है।
भारती ने कहा कि मैं पार्टी के एक निष्ठावान कार्यकर्ता हूं लेकिन आप नहीं है इसलिए मैं सभा में बीजेपी के लिए वोट मांग लूंगा लेकिन आप अपने हित को देखकर वोट करें।
Weather: लखनऊ में ठंड का कहर, हाड़ कंपाती ठंड में घरों में दुबकने को मजबूर लोग
उमा भारती ने कहा कि मैं नहीं कहती कि विरोधियों तुम भाजपा को वोट करो मैं तो सबको ही कहती हूं कि तुम भाजपा को ही वोट करूं क्योंकि मैं तो पार्टी के निष्ठावान लेकिन आप अपना ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि मैं एक निष्ठावान कार्यकर्ता होने के चलते सभी से वोट की अपील करूंगी लेकिन आप अपना सम्मान यहां वह वहां वोट देना।
उमा भारती ने कहा कि राज्य में 50 सीटें ऐसी हैं जिनमें से 27 में आप जिसको चाहो जिता सकते हैं यूपी में 70 सीटें हैं उत्तर प्रदेश राजस्थान मध्य प्रदेश को जोड़ दिया जाए तो 30 से 40 लोकसभा सीटों पर लोगों का अधिकार है।आपको फोटो दिखा दिया जाता है उमा भारती और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत कल्याण सिंह का वैसे हम दोनों का फोटो नहीं दिखाते लेकिन चुनाव में जरूर दिखाया जाएगा। मैं खुलकर बोल रही हूं कि मैंने आपके किसी से रजिस्ट्री नहीं की है आपको जितने की रानी तुम्हें रहना है और देखने कि हमारा स्थान सम्मान कौन कहां और कितना है।