Madhya Pradesh

MP: BJP नेता से बदतमीजी करने के आरोप में SI निलंबित, 2 आरक्षक लाइन हाजिर

MP: मध्यप्रदेश के इंदौर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान शहर के छावनी इलाके के एक स्कूल में बने वैक्सीनेशन सेंटर को देखने के लिए अपने रथ से उतरे। पार्टी के वरिष्ठ नेता उनके पीछे गोविंद मालू भी वैक्सीनेशन सेंटर के अंदर जाने लगे। इस पर SI माधवसिंह भदौरिया और आरक्षण शमीम व रामलखन शर्मा ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया था।

इनके ऊपर आरोप है कि भाजपा नेता को पुलिसकर्मियों ने धक्का मारा और एक ओर कर दिया। भाजपा नेता की पुलिस कर्मचारियों के साथ इस पर बहस भी हुई। हालांकि, भाजपा नेता कस मामला यहीं शांत हो गया।अपनी ओर से मामले को तूल नहीं दिया था। लेकिन, इस बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

भाजपा नेता के समर्थकों ने उक्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई की मांग उठानी शुरू कर दी। कांग्रेस ने भी इस घटना को लेकर राज्य सरकार पर आरोप लगाए थे। मामला गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा तक पहुंचा। SI को निलंबित करने बाद और आरक्षकों को लाइन हाजिर करने का फरमान जारी हुआ।

अशरफ गनी को बड़ा झटका, तालिबान में शामिल हुआ भाई हशमत गनी, हो रही किरकिरी

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: