MP: शिवराज के सख्त तेवर, मंच से ही छिंदवाड़ा सीएमएचओ और बिछुआ सीएमओ को किया सस्पेंड
फैसला करते हुए छिंदवाड़ा सीएमएचओ और बिछुआ सीएमओ को सस्पेंड कर दिया है।
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर अपने सख्त तेवर दिखाते हुए फैसले लेने की इच्छा भी बनाते जा रहे हैं। बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने आज हम तो इस पर फैसला करते हुए छिंदवाड़ा सीएमएचओ और बिछुआ सीएमओ को सस्पेंड कर दिया है।
Transfer: यूपी में तीन आईएएस अफसरों के तबादले, विशेष सचिव राजस्व बनाए गए राकेश कुमार
आपको बता दें कि सीएम शिवराज मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। शिवराज सिंह चौहान ने मंच पर घूम घूम कर संबोधित किया और चेतावनी भी दी उन्होंने कहा कि मैं अच्छे काम करने वालों का सम्मान करता हूं तो गड़बड़ करने वालों पर सख्ती को करता हूं। सीएम ने कहा कि सत्ता के दलालों को जो जनता का हक मारने का काम करते हैं उनकी एक ही सजा है उन्हें कुचल दो समाप्त कर दो।
सीएम शिवराज ने कलेक्टर से मंच पर कहा कि आसमान कार्ड को लेकर कितने सिविल लगे हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए कई योजनाएं बनाई जा रही है सरकार के पास खजाने की कमी नहीं है।