MP: शिवराज ने कांग्रेस कार्यकारिणी को बताया सर्कस कहा- प्रदेश में पिता-पुत्र की पार्टी बन गईहै कांग्रेस
सीएम ने कहा कि पार्टी में अब कोई कार्यकर्ता नहीं बचा जितने थे सभी को पदाधिकारी बना दिया गया है
भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश कार्यकारिणी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निशाना साधा। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दिल्ली में मां बेटे प्रदेश में पिता-पुत्र की पार्टी बन गई।
चौहान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस के कार्यकारिणी को सर्कस बताया। सीएम ने कहा कि पार्टी में अब कोई कार्यकर्ता नहीं बचा जितने थे सभी को पदाधिकारी बना दिया गया है। पार्टी 150 महामंत्री बना दो चाहे 500।
Pakistan Power Down : घंटों के लिए पाकिस्तान में गुल हुई बिजली, अंधकार में डूबे ये शहर..
सीएम ने कांतिलाल भूरिया के अधिकारियों पर कार्रवाई के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ऐसे कितने लोग आए और चले गए। ऐसे कई लोग आए और चले गए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देशभक्तों का संख्या r.s.s. में बिक निर्माण की प्रक्रिया आरंभ की देश के लिए जीने और मरने वालों ने लाखों सम सेवक संघ तैयार हो गए। उन्होंने कहा कि मुझे कांग्रेसियों की है उल्टा समझ में नहीं आता रहेगी देख लेंगे लुटा देंगे। आलू भैया बयान दे रहे हैं सीएम ने कहा कि ऐसे बयान देने वाले लोगों को जनता भी निपटाएगी।