Madhya Pradesh

MP: स्क्रैप से तैयार हुई विश्व की सबसे बड़ी वीणा ‘रुद्र वीणा’

देशपांडे ने कहा कि विरुद्ध मीणा में एक म्यूजिक सिस्टम भी लगाया जाएगा ताकि लोग मीणा के मधुर संगीत का पूरा आनंद ले सकें।

भोपाल: कहते हैं हुनर हो तो किसी में भी निखर आता है। इसके लिए जोश, जुनून और जज्बा चाहिए। हां ऐसी कहानी है मध्य प्रदेश के लोगों की। जिन्होंने पहले कबाड़ से रेडियो, गिटार नगर निगम का लोगो ग्लोबल क्रोना वैक्सीन की सिर्फ कर तैयार की वही अब इन सभी चीजों के अलावा भोपाल के दो कलाकारों ने अपनी कलाकारी दिखाते हुए कबाड़ से रूद्रवीणा तैयार किया है।

बता दें कि भोपाल के पवन देशपांडे और देवेंद्र सात ने कबाड़ से एक रूद्रवीणा बनाया है। जी हां इन दोनों कलाकारों ने अब तक कबाड़ से कई चीजें हैं बनाई है। जो भोपाल के वल्लभ भवन सहित कई जगहों की शोभा बढ़ा रहे हैं। 5 टन वजन से एक रूद्रवीणा की लंबाई 28 फीट ऊंचाई 12 फीट और चौड़ाई 10 फीट है।

आतंकवाद का पनाहगार है पाकिस्तान, भारत को ना दें ज्ञान : डॉ. राजेश्वर सिंह

कलाकार पवन देशपांडे ने कहा कि विरुद्ध मीणा में एक म्यूजिक सिस्टम भी लगाया जाएगा ताकि लोग मीणा के मधुर संगीत का पूरा आनंद ले सकें। उन्होंने बताया कि इस रूद्र वीणा को बनाने में करीब 1500000 का खर्च आया है। कबाड़ के कंचन थीम देते हुए इस वीणा को तैयार करने का मकसद केवल भारतीय संस्कृत का प्रचार प्रसार करना है पवन ने कहा कि रूद्रवीणा हमारी पुरातन संस्कृत का अभिन्न हिस्सा है लेकिन नई पीढ़ी इसके बारे में ज्यादा नहीं जानती है।

गौरतलब है कि रूद्रवीणा को तैयार करने के लिए स्क्रैप जैसे चेन, गियर बाल बेरिंग और तारों का इस्तेमाल किया गया है।कलाकारों ने बताया कि रूद्रवीणा कि यह कलाकृति दुनिया में तैयार होने वाली सबसे बड़ी कलाकृति है इसे तैयार करने के लिए पवन अध्ययन के अलावा टीम के आठ अन्य सदस्यों ने भी 2 महीने तक का नियंत्रण 8 घंटे काम किया है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: