MP: सांसद केपी यादव का मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज, कहा – हम किसी से कम नहीं
सिंधिया पर यह कहते हुए तनिका था कि कुछ नेता रहते हैं कि वह फूलों पर आज ना आए तो टकराना जरूरी है 7 यादव ने कहा कि
मध्य प्रदेश: गुना सांसद डॉक्टर के पी यादव चुनाव में उनके प्रतिद्वंदी रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच अब अदावत खुलकर सामने आ रही है। बता दें कि गुना में आयोजित यादव समाज के सम्मान समारोह में डॉक्टर के पी यादव ने सिंधिया का नाम लिए बिना उनके खिलाफ खुलकर प्रहार किया। सिंधिया के चर्चित भाषण में शामिल शायरी का जिक्र करते हुए डॉक्टर के पी यादव ने कहा कि वह जिस समाज से आते हैं वह संपन्न है उन्हें कोई कम ना के सामाजिक मंच पर बोलने आए डॉक्टर के पी यादव ने अपने मन की भड़ास जमकर निकाली और राजा महाराजा के साथ कई सालों तक रहने के अनुभव साझा किए। डॉक्टर के पी यादव ने अपने बयान से स्पष्ट कर दिया कि वह सिंधिया के भाजपा में आने से खुश नहीं है उनका यही दर्द सामाजिक मंच में फूट पड़ा।
सिंधिया पर यह कहते हुए तनिका था कि कुछ नेता रहते हैं कि वह फूलों पर आज ना आए तो टकराना जरूरी है 7 यादव ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई भी हमारे पास झांसी की ही थी और उनके सर के बारे में हम सभी जानते हैं। मैंने कहा कि हम यह भी जानते हैं कि अगर उस समय कुछ लोगों ने उनके साथ गद्दारी नहीं की होती तो शायद हमारा देश 75 वर्ष गांठ नहीं मना रहा होता स्वतंत्र नहीं बल्कि 175 वी वर्षगांठ मना रहा होता हम 100 साल पहले ही आजाद हो गए होते।