
एमपी: राज्यपाल ने डॉक्टरों को दी सलाह, कहा- दवा लिखने से पहले मरीजों को अच्छे से सुनें
मंत्री विश्वास सारंग ने ऐलान किया कि अगले महीने से चिकित्सा शिक्षा हिंदी में होगी और ऐसा करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य होगा।
चिकित्सा शिक्षा हिंदी में शुरू करने वाल पहला राज्य होगा मध्य प्रदेश
जबलपुर: मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने डॉक्टरों को एक बड़ी सलाह दी है। राजपाल ने डॉक्टरों को सलाह दी थी मरीजों को दवा देने से पहले उनकी बात को अच्छे से सुने और फिर उन्हें परामर्श दें तो ज्यादा बेहतर होगा। राज्यपाल मित्रों को संबोधित कर रहे थे। समारोह में शिवराज सरकार चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ऐलान किया कि अगले महीने से चिकित्सा शिक्षा हिंदी में होगी और ऐसा करने वाला प्रदेश पहला राज्य होगा।
मोटापे के लिए रामबाण है सूरजमुखी का फूल, मोटापे को करे झट से छूमंतर
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की इकलौती और पहली मेडिकल यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह मानस भवन सभागृह में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में आए राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने मेधावी छात्र छात्राओं को डिग्रियां मेडल प्रदान की। मजाकिया अंदाज में राज्यपाल ने कहा अब वक्त बेटी बचाओ नहीं बल्कि बेटा बचाओ अभियान शुरू करने का है।
वही देश में आए कोरोनावायरस जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि चिकित्सा सेवा की तारीफ जितनी की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि डुप्लीकेट वैक्सीन से लेकर अब तक और सर बनाने वाली तमाम घटनाओं का जिक्र करते हुए राज्यपाल ने कहा की छात्र-छात्राएं बताओ चिकित्सक समाज में जा रहे हैं वह ऐसे कर्मों को रुकेंगे और बेहतर समाज विकसित करने की दिशा में अपना योगदान देंगे।