MP: मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद डॉक्टरों ने स्थगित की प्रदेशव्यापी हड़ताल
डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल का असर मरीजों पर देखने को मिला शासकीय अस्पतालों में सन्नाटा पसरा हुआ नजर
भोपाल: मध्यप्रदेश में डॉक्टरों की प्रदेश व्यापी हड़ताल स्थगित हो गई है। यह हड़ताल मध्यप्रदेश चिकित्सक महासंघ के बैनर तले स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के डॉक्टर द्वारा दी जा रही थी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल स्थगित की है।
इससे पहले डॉक्टरों ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के साथ बैठक की इस बैठक में मंत्री ने महासंघ की मांगों को लेकर हाई पावर कमेटी बनाने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि या कमेटी समय सीमा में विचार कर रिपोर्ट देगी।
Up News: डेयरी एवं पशुधन सेक्टर में 35 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश, एक लाख से ज्यादा नौकरियां
मध्यप्रदेश में डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल का असर मरीजों पर देखने को मिला शासकीय अस्पतालों में सन्नाटा पसरा हुआ नजर आया। ओपीडी सुबह 9:00 बजे शुरू होती है लेकिन डॉक्टरों के चेंबर खाली नजारा जेपी अस्पताल में आयुष और प्रशिक्षु डॉक्टरों ने काम संभाला तो हमीदिया अस्पताल में 75 सीनियर रेजीमेंट डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई।
बता दें कि डॉक्टरों की प्रदेश व्यापी हड़ताल को देखते हुए जूनियर डॉक्टर से व्रत निजी डॉक्टर और बंध पत्र के तहत अस्पतालों में पदस्थ डॉक्टर को ड्यूटी पर लगाया गया है।