PoliticsTrending

MP : जन्मदिन पर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने काटा मंदिरनुमा केक, शिवराज ने बताया “हिंदुओं का अपमान”

भोपाल : मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता कमलनाथ के जन्मदिन पर काटे गये केक की वजह विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल , जन्मदिन के मौके पर कमलनाथ ने हनुमान जी के मन्दिर के आकार का केक काटा गया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है इस पर हिन्दुओं ने आपत्ति जताई है। इस बात से नाराज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसे ‘हिंदुओं का अपमान’ करार दिया।

ये भी पढ़े :- बाबा नीम करौली के दर्शन के लिए कैंची धाम पहुंचे विराट-अनुष्का, साझा की तस्वीरें ….

अपने गृहनगर छिंदवाड़ा के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता कमलनाथ के समर्थकों ने ने अग्रिम तौर पर उनका जन्मदिन मनाया था। उनका जन्मदिन 18 नवंबर को आता है। वीडियो में स्वयं को हनुमान भक्त कहने वाले कमलनाथ केक के साथ दिखाई दे रहे हैं। मंगलवार शाम को छिंदवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पर यह जश्न मनाया गया।

इसके बाद बुधवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों द्वारा इस बारे में पूछे जाने पर राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘कांग्रेस राम मंदिर के खिलाफ थी। अब वह सिर्फ वोट के लिए हनुमान जी को याद करते हैं….केक पर हनुमान जी की तस्वीर लगाते हैं और फिर उसे काटते हैं। यह हिंदू धर्म और सनातन परंपरा का अपमान है।’

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: