Madhya Pradesh

MP: महाकाल लोक में जियो 5जी को सीएम शिवराज ने किया लॉन्च

कर्मचारी जुड़े मेक इन इंडिया के तहत आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उठाया गया कदम वाईफाई सेवा की शुरुआत महाकाल से हो रही है।

मध्यप्रदेश: उज्जैन का महाकाल लोहा से जियो 5 g नेटवर्क से लैस हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाकाल लोक परिसर में 5G नेटवर्क लांच कर पूरे परिसर को 5G नेटवर्क से जोड़ दिया है। महाकाल लोक में आने वाले श्रद्धालु अब जिओ 5G नेटवर्क और वाई-फाई की सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे।

जिओ 5G एमपी के सीईओ अमिताभ भाटिया ने कहा कि jio5g महाकाल लोग में आज से 5 जी की सेवा की शुरुआत कर रहा है। प्रदेश में जियो ग्राहक की हिस्सेदारी दो तिहाई से ज्यादा है और एमपी के साथ जियो का जुड़ाव है 26000 करोड़ से ज्यादा का निवेश किया जा रहा है जिओ नेटवर्क से 30,000 कर्मचारी जुड़े मेक इन इंडिया के तहत आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उठाया गया कदम वाईफाई सेवा की शुरुआत महाकाल से हो रही है।

आज होगा Kolkata Film Festival का उद्घाटन, अमिताभ और शाहरुख़ खान समेत ये सेलेब्रटी होंगी शामिल

5G सेवा का इस्तेमाल गुड गवर्नेंस में

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5G नेटवर्क लॉन्च करते हुए कहा कि 5G सेवा का इस्तेमाल गुड गवर्नेंस में करेगी। इतना ही नहीं उन्होंने कहा डीवीटी के चलते भ्रष्टाचार खत्म हुआ है। मुख्यमंत्री ने बताया सरकार अभी स्कूली बच्चों को साइकिल के लिए बाउचर देगी इसमें केवल साइकिल खरीदी जा सकेगी इसमें 5G नेटवर्क का बड़ा योगदान होगा। मुख्यमंत्री ने कहा परिवहन के क्षेत्र में संचालन बेहतर होगा इससे लॉजिस्टिक के क्षेत्र में मदद मिलेगी ट्रैफिक मैनेजमेंट बेहतर होगा।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: