Madhya Pradesh

MP: बच्चों के साथ बच्चे बने सीएम शिवराज, अनाथ बच्चों के साथ की मस्ती…

कोविड काल के दो साल बाद बगैर किसी बंदिश के दीपावली का उत्सव पूरे उत्साह के साथ मनाया। 

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने आवास पर कोविड काल के दो साल बाद बगैर किसी बंदिश के दीपावली का उत्सव पूरे उत्साह के साथ मनाया।
सबसे पहले सीएम शिवराज ने कोविड काल में अनाथ बच्चों के साथ स्मार्ट सिटी पार्क में पहुंचकर पौधारोपण किया। पौधरोपण करने के लिए सीएम कार से दो बच्चों रहमान और दिया को अपने साथ लेकर पार्क पहुंचे। जहां भोपाल जिले की- आरती, दिया, अमन, सुधांशु, विवान, सीहोर जिले की – सपना, कोमल, राजगढ़ जिले के – फैजान, सोहेब, रहमान, जैनब के साथ पौधरोपण किया।
वहीं इसके बाद सीएम निवास पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें कोविड बाल सेवा योजना, बाल आशीर्वाद योजना के 315 बच्चे शामिल हुए। यहां सीएम शिवराज ने बच्चों के साथ खूब मस्ती की। सीएम ने बच्चों के साथ गाना गाया और डांस भी किया। कार्यक्रम में बच्चों ने भी गाने गाए, कविता, गाने, डांस की प्रस्तुति दी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: