
MP: इंदौर में बोले CM -कोरोना के बदलते रूप से सावधान रहने की जरूरत
MP: मध्यप्रदेश में महा वैक्सीनेशन अभियान के तहत सीएम शिवराज सिंह चौहान इंदौर पहुंचे। सीएम शिवराज गंगवाल बस स्टैंड स्थित क्लाथ मार्केट के पास जिला रेड क्रास सोसायटी इंदौर के पिंक वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे।
मध्यप्रदेश (MP) के वैक्सीनेशन सेंटर पर उन्होंने टीका लगवाने आई महिलाओं से बात की। यहां पर डा. आशा बक्शी, डा. कविता बापट ने भी वैक्सीनेशन बढ़ाने को लेकर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना काल मे मरीजों की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले डाक्टर्स के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाया और उनके द्वारा जिलेवासियों को दी गई सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया।
इंदौर रेडक्रॉस सोसायटी परिसर में सीएम ने पिंक वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया।
इस दौरान गायनोकोलॉजिस्ट एसोसिएशन के चिकित्सकों से सीएम ने चर्चा उनके काम की सराहना की। इस दौरान सीएम चौहान ने रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा जनभागीदारी से बनाये जा रहे डायलसिस, सिकलसेल, थैलीसीमिया सेंटर व पैथोलॉजी लैब का भूमिपूजन किया और कहा कि निम्नवर्गीय परिवारों और गरीब को सिकलसेल और थैलेसीमिया का निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराना हमारा संकल्प है।
सीएम की इंदौर में कोविड महामारी के दौरान जरूरतमंद बच्चों में से दो भाई और बहन से भावुकता भारी मुलाकात हुई। इन्हें बाल सेवा योजना में जिला प्रशासन की ओर से पालक नियुक्त है। इंदौर में जानकी नगर में रहने वाले शिखा ओर चिराग ठाकुर को सीएम शिवराज सिंह ने मंच पर दुलार किया। कोरोना की पिछली लहर में इन दोनों ने अपने माता पिता को खो दिया था।
शिखा ने मंच से कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हमारे लिए जिस तरह चिंता की है, उससे हमारा दुख कुछ कम हुआ है। वहीं भविष्य भी सुरक्षित नजर आया है।
Madhya Pradesh: 15 सितंबर से कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल खोलने की तैयारी