Madhya Pradesh

MP: कर्मचारियों के अमर्यादित प्रदर्शन पर CM ने जताई नाराजगी, हो सकती है कार्रवाई

MP: अलग-अलग मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे कर्मचारियों द्वारा अमर्यादित (अर्द्धनग्न) प्रदर्शन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी जाहिर की है।

एमपी (MP) में मंत्रिमंडल बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि शासकीय सेवा से जुड़े व्यक्तियों से इस तरह के आचरण की उम्मीद नहीं की जाती है।अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सीएम ने अधिकारियों को ऐसे प्रदर्शन को अनुशासनहीनता के दायरे में लाने और सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए।

राज्य में इन दिनों विभिन्न् कर्मचारी संगठन महंगाई भत्ते सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले दिनों पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारियों ने अमर्यादित प्रदर्शन किया था।

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि सीएम ने ऐसा प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

MSME की श्रेणी में आएंगे 50 करोड़ रुपये तक के उद्योग

बैठक में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विकास नीति और प्रोत्साहन योजना में संशोधन की मंजूरी दी गई। इसके तहत अब 50 करोड़ रुपये तक के प्लांट एवं उपकरणों में निवेश करने वाली और अधिकतम 250 करोड़ रुपये का कारोबार करने वाली इकाइयां सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग की श्रेणी में आएंगी। अभी तक यह सीमा अधिकतम 10 करोड़ रुपये थी।

बैठक में डायल 100 की सेवा वर्ष 2027 तक जारी रखने के प्रस्ताव पर सहमति दी गई। इस पर प्रतिवर्ष 183.36 करोड़ रुपये खर्च होंगे। योजना को पहले वर्ष 2025 तक निरंतर रखने की अनुमति दी गई थी।

बीना में कोविड अस्पताल के 6 महीने तक संचालन की अनुमति

बैठक में भारत ओमान रिफाइनरी लिमिटेड बीना के सहयोग से एक हजार बिस्तर के अस्थायी कोविड अस्पताल के निर्माण और संचालन के संबंध में कार्योत्तर अनुमोदन दिया। प्रथम चरण में 200 बिस्तरीय हॉस्पिटल को 6 महीने तक संचालन की अनुमति दी गई। सड़क, पेयजल, ऑक्सीजन सहित अधोसंरचना के कार्यों पर लगभग 13 करोड़ रुपये व्यय को अनुमति दी गई। वहीं, सिंगरौली के चितरंगी विकासखंड में नये आइटीआइ के लिए तीस पद सृजित करने की अनुमति दी गई।

Madhya Pradesh: बाढ़ की चपेट में आए 1171 गांव, PM मोदी ने लिया हालात का जायजा

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: