MP: 1 सितंबर से खुलेंगे 6वीं से 12वीं तक के सभी स्कूल, प्राइमरी पर जल्द फैसला- CM
MP: एक सितंबर 2021 से 6वीं से 12वीं तक के सभी स्कूलों को मध्यप्रदेश सरकार ने नियमित रूप से शुरू करने का आदेश दिया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर जानकारी दी कि फिलहाल सप्ताह में 2 दिन 9वीं से 12वीं तक के स्कूल चल रहे थे लेकिन अब से सभी कार्य दिवसों में चलेंगे।
उन्होंने कहा कि एक सप्ताह बाद (MP) कक्षा 1 से 5 तक स्कूलों को खोलने के बारे में फैसला लिया जाएगा।
स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि राज्य के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में 1 सितंबर 2021 से कक्षा 6वीं से 12 वीं तक की कक्षाएं संचालित की जाएंगी। यह कक्षाएं 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सप्ताह के सभी कार्य दिवसों में संचालित की जा सकेंगी।
शिक्षा विभाग के मुताबिक, विद्यार्थी स्कूल में अभिभावकों की सहमति से उपस्थित हो सकेंगे। स्कूलों में कक्षाएं संचालन के संबंध में प्रिंसिपल अपने स्कूल की स्टूडेंट्स नम्बर और उपलब्ध व्यवस्था के आधार पर कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का पालन करते हुए में फैसला ले सकेंगे।
विद्यालयों के सभी स्टाफ को वैक्सीन का कम से कम एक डोज लगाना अनिवार्य होगा। किसी स्टाफ ने एक भी डोज का वैक्सीनेशन नहीं करवाया हो तो संबंधित को तुरंत वैक्सीनेशन कराना होगा। स्कूलों में कक्षावार नियत दिवसों के अलावा ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह ही अन्य दिवसों में संचालित की जा सकेंगी।
आपको बता दें कि राजस्थान व यूपी समेत कई राज्यों में 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल शुरू हो चुके हैं। यहां तक कि यूपी में एक सितंबर से प्राथमिक स्कूल और उच्च प्राथमिक स्कूल भी शुरू होंगे। राजस्थान सरकार ने 50 फीसदी छात्र क्षमता के साथ स्कूलों एक सितंबर से को खोलने का फैसला किया है।
लंबे समय से खाली पड़े होमगार्ड के पदों पर महिलाओं की होगी नियुक्ति