MP: आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे 450 संविदाकर्मी
नेताओं का कहना है कि क्रूना काल में हमने अपनी जान पर खेलकर सेवाएं दी थी। लेकिन सरकार हमारी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है
मध्य प्रदेश: बुरहानपुर में आज यानी 15 दिसंबर से प्रदेश के संविदा कर्मी चरणबद्ध तरीके से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिले में 450 और प्रदेश में करीब 32000 कर्मचारी कार्यरत हैं जिले में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों में संविदा चिकित्सक, फार्मेसिस्ट ,स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, एएनएम, कंप्यूटर, और मैनेजमेंट कैडर के कर्मचारी पदस्थ हैं यह सभी कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।
कर्मचारी नेताओं का कहना है कि क्रूना काल में हमने अपनी जान पर खेलकर सेवाएं दी थी। लेकिन सरकार हमारी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है। बता दें कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के नियमितीकरण का मामला जून 2018 को प्रशासन की ओर से जारी नियत में सामने लाया गया था उसमें संविदा कर्मचारियों को नियमित करने नियमित होने तक नियमित कर्मचारियों के वेतन का 90 फीसद वेतन देने का आदेश जारी किया गया था। वही नींद लागू नहीं होने से संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है।
बता दें कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ बुरहानपुर में कार्यकर्ताओं मोहम्मद हुसैन के साथ जिले के सभी 450 संविदा कर्मचारी आज से अनिश्चितकालीन धरने पर जाएंगे।