MP: कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयार होंगे 100 ऑक्सीजन टैंकर चालक
MP: कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को लेकर मध्यप्रदेश परिवहन विभाग ने कमर कस ली है। जल्द ही सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर 100 टैंकर चालकों को आक्सीजन टैंकर चलाने की प्रशिक्षण दी जाएगी। यह टैंकर चालक जरूरत पड़ने पर आक्सीजन के टैंकर चलाएंगे।
मध्यप्रदेश (MP) में इन चालकों को टैंकर चलाने की ट्रेनिंग पीथमपुर में बने नेट्रिप, आयशर और मांगलिया में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के ट्रैक पर दी जाएगी।
संभागीय परिवहन उपायुक्त सपना जैन ने कहा कि हम लोग तीसरी लहर को लेकर तैयारी कर रहे है, इसलिए इन चालकों को तैयार किया जा रहा है कि कभी भी किसी जरूरत के समय ट्रेनिंग चालकों की कमी ना हो। जिसके लिए हम 7 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने जा रहे है। कोशिश की जा रही हैं किअगले सप्ताह तक इसे शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए नेट्रीप में भी बात चल रही है।
तीनों स्थानों पर 2-2 दिनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे चालक हर परिस्थति में आक्सीजन टैंकर चला ले। जैन ने बताया कि पिछले दिनों भी हमने नंदा नगर ITI में आए करीब 35 चालकों को आक्सीजन टैंकर चलाने का ट्रेनिंग दिया था, जिसमें टैंकर के साथ-साथ उन्हें प्लांट का निरीक्षण भी करवाया था। इन 100 चालकों को भी प्लांट का निरीक्षण करवाया जाएगा।
गौरतबल है कि कोरोना की दूसरी लहर में आक्सीजन की कमी के समय पर वायुसेना की मदद ली गई थी। जो इंदौर से आक्सीजन टैंकरों को एयर लिफ्ट कर बोकारो, जामनगर, रांची ले जाते थे। वहां से इन टैंकरों को सड़क रास्ते से लाया जाता था। सीमित संख्या में चालक होने से वे लोग लगातार टैंकर चला रहे थे। इसी के बाद से संभावित तीसरी लहर को देखते हुए तैयारी की जा रही है।