MP: पुलिस ने ढहाया BJP नेता का होटल, चाँद सेकंड में हुआ जमींदोज
सागर जिला कलेक्टर दीपक आर्या, डीआईजी तरुण नायक और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
MP: एमपी के सागर जिले में पुलिस प्रशासन ने हत्या के आरोपी मामले में भाजपा नेता पर बड़ी कार्यवाही की है। हत्यारोपी भाजपा नेता के अवैध रूप से बनाई गई 4 मंजिला होटल को डायनामाइट लगाकर जमींदोज कर दिया है। आरोपी मिश्री चंद्रगुप्ता पर एक चुनावी रंजिश में एक व्यक्ति को कार से कुचल कर हत्या करने का आरोप है।
जानकारी के मुताबिक बता दें कि आरोपी नेता की चार मंजिला होटल में करीब 60 डायनामाइट लगाए गए फिर मंगलवार शाम ब्लास्ट का जिसे चंद सेकेंड में बहा दिया गया। कार्रवाई के दौरान सागर जिला कलेक्टर दीपक आर्या, डीआईजी तरुण नायक और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
MP: Hotel of BJP leader, accused of murder razed with dynamites in Sagar
Read @ANI Story | https://t.co/NA5gtHTF2O#MadhyaPradesh #Sagar pic.twitter.com/sD9oX2co5x
— ANI Digital (@ani_digital) January 4, 2023