माँ- बेटी ने मिल शौक को दिया कारोबार का रूप, हैंडलूम साड़ी को बेचने का निकाला अनोखा तरीका
माँ और बेटी, दोनों ने साथ मिलकर ब्रांड एथनिक की शुरुआत की। साल 2016 में लेखनी अपने बिजनेस डिग्री को लेने के बाद मां के साथ डिजाइनिंग का काम शुरू किया।
नई दिल्ली : आज के इस मौजूदा दौर में हमारे समाज में बात चाहे व्यवसाय का हो या किसी कारोबार का, दोनों ही क्षेत्रों में महिलाएं भी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। इस मॉडर्न ज़माने में महिलायें भी अपने प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए वे विभिन्न प्रकार के अनोखे आइडियाज को लेकर मार्केट में आ रही हैं। कोरोबार और बिजनेस के क्षेत्र में स्त्रियों की परफॉर्मेंस काफी अच्छी है। इसी कर्म में आगे बढ़ते हुए हेतल और उनकी बेटी लेखनी देसाई ने भी अपने शौक को कारोबार का रूप दिया। इन दोनों मां बेटी को हैंडलूम साड़ी पहनकर डांस करने का काफी शौक है।
हेतल और उनकी बेटी लेखनी देसाई ने अपने इसी शौक को व्यवसाय का रूप दे दिया। माँ और बेटी, दोनों ने साथ मिलकर ब्रांड एथनिक की शुरुआत की। साल 2016 में लेखनी अपने बिजनेस डिग्री को लेने के बाद मां के साथ डिजाइनिंग का काम शुरू किया। इसके लिए उन्होंने फैब्रिक के कुशल कारिगर से 50 हजार रुपए में अजरक के फैब्रिक की खरीदारी की। उन्होंने उस फैब्रिक से कुछ कपड़ों को सिलवाया।
कपड़ों को तैयार करने के बाद दोनों मां बेटी ने सोशल मीडिया पर उसकी मार्केटिंग स्टार्ट की। धीरे – धीरे उन्हें इस बिजनेस में लाभ होने लगा। साल 2016 से लेकर 2018 के बीच इस बिजनेस का ब्रांड टर्नओवर करीब 24 लाख रुपए था। बाद में ये बढ़कर करीब 1 करोड़ रुपए हो गया।
मीडिया से वार्ता में लेखनी देसाई ने कहा कि, “मेरी मां कपड़ों को काफी अच्छे से डिजाइन करती थी। उनको ये नहीं पता था कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कपड़ों को बेचा कैसे जाता है? उनके द्वारा डिजाइन किए गए साड़ी को जब मैंने ऑनलाइन अपलोड किया तो वो एक ही दिन में बिक गए। उस दौरान मुझे ये अहसास हुआ कि इस तरह के काम भी बिजनेस का बढ़िया आइडिया बन सकते हैं।”
अपने ब्रांड की पहुंच ज्यादा लोगों तक बनाने के लिए उन्होंने एक अनोखा तरीका निकाला। लेखनी और उनकी सहेलियों ने इन साड़ी को पहनकर डांस किया। उस डांस के फोटोशूट और वीडियो को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया।
डांस के उनके पहले वीडियो को यूट्यूब पर 1 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आए। इस कारण उनके ब्रांड की पहुंच का दायरा बढ़ने लगा, जिसका सीधा लाभ उनके बिजनेस को हुआ। आज उनके इस ब्रांड का रेवेन्यू करीब 10 करोड़ रुपए है। लेखनी इसकी सफलता की वजह डांस मार्केटिंग को बताती हैं।
यह भी पढ़ें: पंजाब में पंज प्यारे वाले बयान पर बढ़ा बवाल, हरीश रावत ने मांगी माफ़ी