
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और उसके साथ अखिलेश यादव पर मुस्लिम समुदाय से जुड़े मुद्दे पर चुप्पी साधने के आरोप लगातार लग रहे हैं। इसी के चलते ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य कमाल फारुकी ने भी अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। कमाल फारुकी ने कहा कि अखिलेश यादव जिंदा वंशवादी हैं।
कमाल फारूखी ने कहा कि मुसलमानों का राजनीतिक मैप इन की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। तूने कहा कि अब मुस्लिम समुदाय के सदस्यों को सोचना पड़ेगा कि क्या उन्होंने ऐसी पार्टी का समर्थन करने का ठेका ले रखा है जो मुसलमानों के बारे में बोलती तक नहीं है। यदि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को 125 सीटें मिली है तो उसमें सबसे बड़ा योगदान मुस्लिम समुदाय के लोगों का है।
ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य कमाल फारुकी ने कहा कि अखिलेश यादव अवसरवाद की जिंदा मिसाल हैं। जब चुनाव आते हैं तो मुसलमानों की हित की बातें करते हैं लेकिन चुनाव के बाद कुछ नहीं बोलते।उन्हें अगले चुनाव में मुसलमानों की याद फिर आएगी उनका यादव आया बहुत ही अवसरवादी है।
कमाल फारुकी ने कहा कि उन्हें अब भी कांग्रेस जैसी पार्टी से उम्मीद है कोई एक बार बहुत नीचे चला जाता है तो ऊपर उठता है हो सकता है कि कांग्रेस के लोगों को अक्ल है वह फिर से उठने की पूरी कोशिश करें लेकिन फिलहाल उत्तर प्रदेश में कांग्रेस मुसलमानों के लिए विकल्प नजर नहीं आता आगे कुछ कहा भी नहीं जा सकता मुझे लगता है कि समय आने पर कोई ना कोई विकल्प उत्तर प्रदेश में जरूर खड़ा होगा।