यूपी में पिछले 24 घंटे में आए 30 हजार से अधिक केस, 129 की गई जान
देश में कोरोना से हाहाकार मचा है — देश के दो बड़े राज्यों यूपी और बिहार में कोरोना ने नया रिकॉर्ड बनाया है– यूपी में पिछले 24 घंटे में करीब 30 हजार से ज्यादा केस आए, वहीं बिहार में 9 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।
यहां मिले सबसे अधिक केस
लखनऊ में 5551, प्रयागराज में 1711, कानपुर नगर में 1839, वाराणसी में 2011, गौतम बुध नगर में 700, गाजियाबाद में 253, गोरखपुर में 781, मेरठ में 782, बरेली में 868, झांसी में 994, मुरादाबाद में 357, आगरा में 440, लखीमपुर खीरी में 590, जौनपुर में 511, रायबरेली में 345, मथुरा में 360, अयोध्या में 357, आजमगढ़ में 411, गाजीपुर में 814, सोनभद्र में 415, रामगढ़ में 390, सुल्तानपुर में 486, उन्नाव में 566 मरीज पाए गए हैं। अन्य जिलों में 300 से कम मरीज मिले हैं। हाथरस में सबसे कम 23 मरीज पाए गए हैं।
यह भी पढ़ें : यूपी : लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में बनेगा अस्थाई कोविड अस्पताल
यहाँ जानें मौत की संख्या
लखनऊ में 22, प्रयागराज में 15, कानपुर नगर में आठ, वाराणसी में 10, गौतम बुध नगर में तीन, गाजियाबाद में दो, मेरठ में दो, बरेली में चार झांसी में दो, मुरादाबाद में चार आगरा में तीन, सहारनपुर में दो ,मुजफ्फरनगर में एक , बलिया में दो ,लखीमपुर खीरी में दो ,मथुरा में पांच ,रायबरेली में चार ,आजमगढ़ में एक , सोनभद्र में तीन, हरदोई में तीन, इटावा में छह, सुल्तानपुर में एक चंदौली व्यक्ति की मौत हुई है। इसी तरह अन्य जिलों में एक-एक लोगों ने कोरोनावायरस की चपेट में आने के बाद दम तोड़ दिया।