
दस दिनों से भगवान भरोसे चल रही रामनगर कोतवाली, कप्तान दरोगा समेत इंस्पेक्टरों का स्थानांतरण के बाद नहीं हुई पोस्टिंग
नैनीताल।उत्तराखंड के काफी संवेदनशील मानी जाने वाली कोतवाली रामनगर कोतवाली इधर दस दिनों से लगभग भगवान भरोसे ही चल रही है। कोतवाली में नियुक्त कप्तान , दरोगा के साथ कोतवाल का भी ट्रांसफर कर दिया गया हैं । लेकिन उनके जाने के बाद अभी तक रामनगर कोतवाली में अभी तक सभी पद खाली पड़े है।
फिलहाल रामनगर कोतवाली बीते 10 दिनों से एसएसआई के भरोसे चल रही है। रामनगर कोतवाली में एसएसआई आशुतोष कुमार सिंह को भावाली से हटाकर सितंबर में रामनगर का चार्ज सौंपा गया था। रामनगर कोतवाली में लगभग ढाई माह रहने के बाद आशुतोष को चुनाव आयोग के निर्देशानुसार डीआईजी की ओर से ऊधमसिंह नगर में स्थानांतरण कर दिया गया है ।
22 नवंबर को कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह रिलीव हो गए। इसके बाद से रामनगर कोतवाली एसएसआई मुनव्वर हुसैन के भरोसे पर ही संचालित हो रही है। जबकि रामनगर नैनीताल जिले की संवेदनशील कोतवाली मानी जाती है, आज तक कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि रामनगर कोतवाली इतने दिनों तक बिना कोतवाल के संचालित हुई हो। रामनगर में नशे का धंधा, सट्टा और खनन को लेकर कई बार हंगामा और बवाल आए दिन होता रहता है। रामनगर कोतवाल और भवाली थानाध्यक्ष के पद जल्द भरे जाएंगे। डीआईजी कुमाऊं की ओर से जल्द निरीक्षक और उपनिरीक्षक मिलने वाले हैं।