Delhi

मूसेवाला हत्याकांड : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने दिल्ली हाईकोर्ट से वापस ली याचिका, जानिए आखिर क्या है वजह ?

दिल्ली : मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला(Sidhu Musewala) की हत्या के आरोप में गिरफ्तार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई(Lawrence Bishnoi) ने दिल्ली हाईकोर्ट ( Delhi High Court) में दायर अपनी याचिका को वापस ले ली है। वहीं लॉरेंस बिश्नोई के वकील ने कहा कि अब हम सुरक्षा को लेकर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab Haryana High Court) में अर्जी दाखिल करेंगे। बता दें कि बिश्नोई के द्वारा दाखिल याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई होनी थी, लेकिन सुनवाई से पहले उसने अपने याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट से वापस ले ली।

दरअसल, लॉरेंस ने अपने इस याचिका में मांग की थी कि, पंजाब पुलिस कभी भी उसका एनकाउंटर कर सकती है, ऐसे में उसे सुरक्षा प्रदान की जाए और उसे पंजाब पुलिस को ना सौंपा जाए। आपको बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 जून को कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसमें बिश्नोई भी शामिल है।

ये भी पढ़े :- सीएम अरविन्द केजरीवाल के स्मृति ईरानी को दिया करारा जवाब, कहा- ”सत्येंद्र जैन को चाहिए पद्म विभूषण सम्मान”

29 मई को हुई थी ह्त्या

पंजाब के मानसा जिले में 29 मई को अज्ञात हमलावरों ने प्रख्यात पंजाब गायक सिद्धू मूसेवाला(Sidhu Musewala) की गोली मारकर हत्या कर दी थी.घटना से एक दिन पहले राज्य सरकार ने उनकी सुरक्षा में कटौती की थी. मूसेवाला के साथ जीप में यात्रा कर रहे उनके चचेरे भाई और एक दोस्त हमले में घायल हो गए.

ये भी पढ़े :- UP Lok Sabha by-election: आजमगढ़ सीट से इस दिग्गज पर दांव लगा सकती दांव सपा

न्यायिक आयोग करेगा मुसेवाला हत्याकांड की जाँच

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान(Chief Minister Bhagwant Mann) ने 28 वर्षीय मूसेवाला की हत्या की जांच के लिए उच्च न्यायालय के एक मौजूदा न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक न्यायिक आयोग के गठन की घोषणा की है. शुभदीप सिंह सिद्धू(Shubhdeep Singh Sidhu), जिन्हें सिद्धू मूसेवाला के नाम से जाना जाता है, उन 424 लोगों में शामिल थे जिनकी सुरक्षा 28 मई को अस्थायी रूप से वापस ले ली गई थी या कम कर दी गई थी.

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: