Delhi
पटियाला हाउस कोर्ट में मनी लांड्रिंग केस की आज हुई सुनवाई, पूछताछ के दौरान सुकेस ने किया ये खुलासा
दिल्ली। 200 करोड़ रुपये को लेकर चल रहे मनी लांड्रिंग मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में मास्टर माइंड सुकेश चन्द्रशेखर , लीना मारिया पॉल और अन्य के खिलाफ दायर याचिका को लेकर आज ईडी ने चार्जशीट पर संज्ञान लिया है। इस मामले में पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ईडी से सभी आरोपियों की चार्जशीट की कॉपी जमा करने का आदेश दिया था। फिलहाल इस मामले के सभी आरोपी हिरासत में है।
मामले की पूछताछ के दौरान मास्टर माइंड सुकेस ने यह खुलासा किया था कि, उसने एक्ट्रेस नोरा फतेही को एक लक्जरी कार गिफ्ट की थी। इसके साथ – साथ उसने यह भी खुलासा किया था कि उसने अभिनेत्री जैकलीन को भी करोड़ों का गिफ्ट किया था। वही मास्टर माइंड सुकेश ने जेल अधिकारियों को करोड़ों रुपये रिश्वत देने की बात कही थी।