मनी लॉन्ड्रिंग मामला : जमानत याचिका पर मंत्री सत्येंद्र जैन को कोर्ट ने नहीं दी राहत, 13 जून तक बढ़ी कस्टडी
दिल्ली : मनी लॉन्ड्रिंग केस(money laundering case) में गिरफ्तार दिल्ली सरकार(Delhi Government) में मंत्री सत्येंद्र जैन(Satyendra Jain) को कोर्ट से राहत नहीं मिली है। आज (गुरुवार) को सत्येंद्र जैन को ईडी ने कोर्ट में पेश किया। जहां जमानय याचिक पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पांच दिनों के लिए सत्येंद्र जैन की रिमांड को बढ़ा दी है।वहीं सुनवाई के बाद कोर्ट से बाहर आते ही सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ गई।
ये भी पढ़े :- सत्येन्द्र जैन मामला : केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली सीएम पर बोला हमला, मंत्री की ढाल बन उतरे संजय सिंह
जैन की कस्टडी भी बढ़ी प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को कथित धनशोधन मामले में 30 मई को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद कोर्ट ने उनको 9 जून तक ईडी की रिमांड में भेजा था। जैन की कस्टडी आज खत्म हो रही थी, ऐसे में ईडी ने उनको दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में पेश किया। ईडी ने जैन की कस्टडी बढ़ाने की मांग की, जिसे कोर्ट ने मान लिया और सत्येंद्र जैन को 13 जून तक के लिए ईडी की कस्टडी में भेज दिया।
ये भी पढ़े :- राहत : मध्य और उत्तर भारत में इस तारीख को पहुंचेगा मानसून, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
अगली तारीख पर जमानत पर सुनवाई सत्येंद्र जैन के वकील ऋषिकेश कुमार के जरिए कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की है। ऋषिकेश कुमार ने कहा कि यह क़ानूनी प्रक्रिया है। पुलिस हिरासत 13 तारीख को खत्म होगी और हमें यकीन है कि 13 को जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। हमें भरोसा है कि जल्दी ही हमें इस मामले में जमानत मिलेगी। बता दें कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय ने कोलकाता स्थित कंपनी से जुड़े हवाला की लेन-देन के एक मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है।