EntertainmentTrending

Money Laundering Case: अभिनेत्री जैकलीन ने कोर्ट से मांगी विदेश यात्रा की अनुमति, इस तारीख को होगी सुनवाई

एंटरटेमेट डेस्क :  सुकेश चंद्रशेखर के साथ 200 करोड़ के मनी लांड्रिग केस में आरोपित बनाई गई बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने कोर्ट से 23 दिसंबर से 5 जनवरी तक विदेश (बहरीन) जाने की इजाजत मांगी है। एक्ट्रेस के इस एप्लिकेशन पर अदालत में 22 दिसंबर को 12.30 बजे सुनवाई होगी।

आज मंगलवार को जैकलीन दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं और काम के सिलसिले में विदेश यात्रा के लिए कोर्ट से परमिशन लेने की अपील दर्ज की। बता दें कि इससे पहले 12 दिसंबर को भी विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक की कोर्ट में मामले को लेकर बहस हुई थी जिसके बाद सुनवाई 20 दिसंबर के लिए टाल दी गई थी। मालूम हो कि ठगी केस में नाम आने के बाद से जैकलीन लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं।

ये भी पढ़े :- भारतीय नौसेना की बहुत जल्द बढ़ेगी ताकत, सौंपी गयी पनडुब्बी यार्ड 11879…

गौरतलब है कि पिछले एक साल से जैकलीन फर्नांडिस का नाम सुकेश चंद्रशेखर के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों की पर्सनल तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। इसके बाद जबरन वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश चंद्रशेखर को अरेस्ट कर लिया गया। मौजूदा समय में वह जेल में ही निरुद्ध है। उस पर आरोप है कि उसने रसूखदार लोगों सहित कई लोगों के साथ ठगी की है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 17 अगस्त को दायर किए आरोप पत्र में सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में जैकलीन फर्नांडिस को आरोपी बनाया था।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: