Bihar by-election : RJD उम्मीदवार नीलम देवी ने मारी बाजी, 16,741 मतों के अंतर से हासिल की जीत
पटना : बिहार में मोकामा विधानसभा उपचुनाव (Mokama assembly by-election) के नतीजे टाई रहे हैं। बीजेपी और आरजेडी ने एक-एक सीट जीत हासिल की है। मोकामा में बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी और आरजेडी उम्मीदवार नीलम देवी ने बीजेपी की सोनम देवी को हरा दिया। वहीं, गोपालगंज में दिवंगत सुभाष सिंह की पत्नी और बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी ने आरजेडी के मोहन गुप्ता को करीबी मुकाबले में मात दी। पहले भी मोकामा सीट आरजेडी और गोपालगंज बीजेपी के पास थी।
ये भी पढ़े :- Alia bhatt Baby Girl : कपूर परिवार में नन्हे मेहमान का आगमन, आलिया ने दिया नन्ही परी को जन्म
मोकामा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आरजेडी की नीलम देवी ने बीजेपी की सोनम देवी को 16,741 वोटों के अंतर से हराया। नीलम देवी को 53 फीसदी से ज्यादा वोट मिले। नीलम देवी बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी हैं। अनंत सिंह को आपराधिक मामलों में सजा होने के बाद उनकी विधायकी रद्द कर दी गई थी, जिसके बाद यहां उपचुनाव की नौबत आई।