![देश में कम होगा आटे का दाम, मोदी सरकार ने ले लिया ये बड़ा फैसला](/wp-content/uploads/2022/08/modi-780x470.jpg)
देश में कम होगा आटे का दाम, मोदी सरकार ने ले लिया ये बड़ा फैसला
मोदी सरकार ने आटे के निर्यात पर लगाई रोक
नई दिल्ली: घरेलू बाजार में आने वाले दिनों में आटे की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है। मोदी सरकार (Modi Sarkar) ने आटे की बढ़ती कीमतों को काबू करने के लिए एक्सपोर्ट से जुड़ी पॉलिसी में बदलाव करने का निर्णय किया है।
प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में बीते दिन आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) की बैठक हुई। इसमें देश के कमजोर वर्गों के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समिति ने गेहूं के आटे के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। सरकार ने मई में ही गेहूं के निर्यात को प्रतिबंधित कर दिया था।
इस साल बढ़ा आटे का निर्यात
भारत (India) से गेहूं के निर्यात पर लगे प्रतिबंध के बाद विदेशों में आटे की मांग बढ़ गई। देश से गेहूं आटे का निर्यात इस साल अप्रैल-जुलाई में सालाना आधार पर 200 फीसदी बढ़ा है। उम्मीद जाताई जा रही है कि आटे के निर्यात पर लगे प्रतिबंध के बाद देश में इसकी कीमतों में गिरावट आएगी। CCEA के मुताबिक, इस फैसले को लेकर विदेश व्यापार महानिदेशालय एक नोटिफिकेशन जारी करेगा।
कैबिनेट समिति ने ये बात भी कही कि गेहूं के आटे के निर्यात पर पहले प्रतिबंध लगाने की कोई नीति नहीं थी, लेकिन खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने और आटे की बढ़ती कीमतों पर काबू पाने के लिए गेहूं के आटे के एक्सपोर्ट से जुड़ी पॉलिसी में संशोधन की जरूरत थी।