
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए गठित होंगी मोबाइल चिकित्सा टीम, नाव से पहुंचेंगे डॉक्टर
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे लोगों को आसानी से चिकित्सा की मदद पहुंचाने के लिए चिकित्सा दल की टीम का गठन किया गया है. जानकारी के अनुसार यह चिकित्सा टीम मोबाइल ( Mobile medical team ) होगी जो बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लोगों की सहायता करेगी इस दल में डॉक्टर नर्स और एएनएम के साथ पैरामेडिकल कर्मी भी होंगे। आपको बता दें कि आपदा प्रबंधन विभाग एनडीआरएफ/एसडीआरएफ के समन्वय से नाव की व्यवस्था की जाएगी, जिससे दूरस्थ क्षेत्रों का भ्रमण चिकित्सा दल करेगा।

मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ की पूर्व तैयारी की समीक्षा बैठक के बाद बाढ़ के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल करने की दिशा में तैयारियां करना शुरू कर दिया है जानकारी के अनुसार बिहार में 28 जिलों के सिविल सर्जन को इसके लिए अलर्ट कर दिया गया है स्वास्थ्य विभाग ने सिविल सर्जन को ससमय जिलाधिकारी से ना उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया है।
आपको बता दें कि डॉक्टर जिस नाव के सहारे से जरूरतमंदों तक पहुंचेंगे वह बोट डेडिकेटेड बोर्ड होगी दरअसल स्वास्थ्य विभाग को रोना की दूसरी लहर का असर कम होने के बाद अब बाढ़ पूर्व तैयारियों में जुट गया है विभाग ने सभी जिलों के सिविल सर्जन को बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में अंचलअधिकारी के सहयोग से डेडीकेटेड बोर्ड की व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए हैं।