
यूपी विधान परिषद चुनाव की अधिसूचना आज जारी की जाएगी। अयोध्या और अंबेडकरनगर की एक सीट के लिए चुनाव होने हैं। आपको बता दें कि विधान परिषद के सदस्यों का कार्यकाल 7 मार्च को समाप्त हो चुका है।
आपको बता दें कि यूपी विधान परिषद के 36 सदस्यों का कार्यकाल 7 मार्च को समाप्त हो चुका है। जिसे देखते हुए द्विवार्षिक निर्वाचन हेतु भारत निर्वाचन आयोग ने दो चरणों में चुनाव कराने की घोषणा की थी। स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के द्वितीय चरण की अधिसूचना 10 फरवरी को जारी करना था, लेकिन अब आज अधिसूचना जारी की जाएगी।
डीएम नितीश कुमार ने बताया कि द्विवार्षिक निर्वाचन हेतु भारत निर्वाचन आयोग ने दो चरणों में कार्यक्रम 28 जनवरी को घोषित किया गया था। भारत निर्वाचन आयोग ने उक्त कार्यक्रम को संशोधित करते हुए चरणवार कार्यक्रम निर्धारित किया है। आज चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी की जाएगी।
निर्वाचन का कार्यक्रम –