
लखनऊ: समाजवादी पार्टी में सबकुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर वरिष्ठ नेता व रामपुर विधायक आजम खान का दिया हुआ बयान इन दिनों चर्चा में है।
दरअसल, सपा के सहयोगी दल प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि एसी से बाहर निकले अखिलेश यादव तभी कुछ होगा। वहीं, जब इस सवाल पर आजम खान का जवाब मांगा गया तो उन्होंने कहा, मैंने कभी उन्हें धूप में खड़ा नहीं देखा है। जिस दिन देखेंगे, उस दिन सलाह जरूर देंगे। आजम खान के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारे में अलग तरीके की चर्चा होने लगी और इसे आजम का अखिलेश पर निशाना बताया जाने लगा। हालांकि, सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज होने पर आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने ट्वीट करते हुए सफाई दी और बयान में छुपा नाम राजभर का बताया।
भाजपा प्रवक्ता ने साधा निशाना
वहीं, भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने बयान जारी करते हुए अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने वीडियो में कहा, “अखिलेश यादव सिल्वर स्पून चाइल्ड हैं। पिछले 10 वर्षों में उन्होंने कोई धरना धूप में नहीं दिया। इसीलिए समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों को पीड़ा हो रही है। यही गति रही तो समाजवादी पार्टी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगी।”