गुजराती है, देश बेचकर मानेगा- विधायक शकुंतला साहू
छत्तीसगढ़ से कांग्रेस विधायक ने एक ऐसा ट्वीट किया जो बीते 24 घंटे से चर्चा का विषय बनता जा रहा है ट्वीट में कुछ ऐसा लिखा है जिसको पढ़ कर कुछ मस्करी ले रहे हैं तो कुछ निंदा करते नजर आ रहे हैं दरअसल यह ट्वीट कांग्रेस के कसडोल से कांग्रेस विधायक और सांसद दिए सचिव शकुंतला साहू (MLA Shakuntala Sahu )ने किया है.
यह भी पढ़े : प्रदेश में आने वाले ऑक्सीजन टैंकरों को बेवजह रोका जा रहा है- शिवराज सिंह चौहान
ट्वीट करते हुए उन्होंने इसमें लिखा था गुजराती है उसके खून में
व्यापार है, देश को तो बेचकर ही मानेगा। जाहिर है कि शकुंतला साहू ( MLA Shakuntala Sahu) का निशाना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ही था, हालांकि उन्होंने अपने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिखा था l अब इस पर भाजपा के पूर्व विधायक और गुजराती समाज के प्रमुख देव जी भाई पटेल ने एक करारा सवाल कांग्रेस से किया है। देव जी भाई पटेल ने पूछा है कि महात्मा गांधी भी गुजराती थे, उन्होंने देश में क्या बेचा ?
यह भी पढ़े : प्रदेश में आने वाले ऑक्सीजन टैंकरों को बेवजह रोका जा रहा है- शिवराज सिंह चौहान
माफी मांगे विधायक
भाजपा नेता प्रितेश गांधी ने कहा- जिस प्रकार सोशल मीडिया में गुजराती समाज की उपेक्षा की है वह निंदनीय है। इससे गुजराती समाज आक्रोशित है और शकुंतला साहू को अपने इस बयान पर पूरे समाज के लोगों से माफ़ी मांगनी होगी । सोशल मीडिया में इस प्रकार के बयान जारी करना उनकी असंवेदनशीलता को दिखाता है।