दिल्ली : हफ्ते भर के अंदर पिंक लाइन में दौड़ने लगेगी मेट्रो
पिंक लाइन के सबसे छोटे और बेहद अहम हिस्से के रूप में त्रिलोकपुरी-मयूर विहार पॉकेट-1 के बीच ट्रायल शुरू हो चुका है
दिल्ली : हफ्तेभर के अंदर मयूर विहार फेज-1 से त्रिलोकपुरी के बीच में मेट्रो दौड़ने लगेगी। पिंक लाइन के सबसे छोटे और बेहद अहम हिस्से के रूप में त्रिलोकपुरी-मयूर विहार पॉकेट-1 के बीच ट्रायल शुरू हो चुका है। सेफ्टी कमिश्नर जल्द ही इस ट्रैक के मुआयने पर निकलेंगे।
अधिकारियों का दावा है कि, इस रूट पर इस महीने के आखिर तक संचालन शुरू हो जाएगा। इसबर दिल्ली मेट्रो का अपना पहला रिंग मेट्रो कॉरीडोर बनेगा। जिससे पूर्वी दिल्ली से दक्षिणी, उत्तरी और पश्चिम दिल्ली की मार्केट सेलोगों को सीधी कनेक्टिविटी मिल सकेगी। मेट्रो स्टेशनों से अब दिल्ली के आसपास के बैंक, शिक्षण संस्थान, मॉल्स, शॉपिंग प्लाजा तक पहुंचने में आसानी मिलेंगी।
दिल्ली विकास प्राधिकरण में ट्रांजिट ओरिएंटेड क्षेत्र में डेवलपमेंट का काम चालू है। जिससे लोग अपने घर से पैदल निकलकर सार्वजनिक परिवहन की सुविधा आसानी से ले सकेंगे। वाणिज्यिक, शैक्षणिक और कार्यालयीय सेवाएं भी अब इससे कदमों पर होंगी।
अब से पहले इस हिस्से में मेट्रो न होने के कारण पिंक लाइन से नहीं जुड़ सके थे जिसके कारण मेट्रो दो भागों में चल रही थी। अब तक मेट्रो सेवा मजलिस पार्क-मयूर विहार और शिव विहार-त्रिलोकपुरी के बीच ही मेट्रो सेवा मौजूद थी।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि हाल ही में ओवरहेड इंटरलिंकिंग पूरा कर लिया गया। मेट्रो का ट्रायल सिग्नल टेस्टिंग के साथ सभी तकनीकी पहलुओं पर चल रहा है। सेफ्टी कमिश्नर जल्द ही ट्रैक की जांच भी करेंगे।
त्रिलोकपुरी मेट्रो स्टेशन की पहली मंजिल पर डीएमआरसी ने करीब 2500 मीटर स्क्वायर क्षेत्र में वाणिज्यिक गतिविधियों की शुरुआत की जायेगी। संजय लेक के पास 15 साल तक इस क्षेत्र को लीज पर दिया जाएगा।
संजय लेक के नजदीक दिल्ली विकास प्राधिकरण ने इंटीग्रेटेड कांप्लेक्स के लिए एनबीसीसी के साथ करार किया गया है। मेट्रो तैयार होने से मेट्रो स्टेशनों के आसपास यात्रियों के लिए सुविधाएं सुलभ हो जाएंगी। टीओडी की दिशा में भी सुविधाओं और गतिविधियों की बढ़ोतरी से मेट्रो की अहम भूमिका होगी।