
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी, प्रदेश के 5 जिलों में ऑरेज अलर्ट हुआ जारी
देहरादून : उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की तरफ से बुधवार को प्रदेश के पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। इसके साथ ही जारी किये ऑरेंज अलर्ट में राजधानी देहरादून, चमोली, बागेश्वर, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग शामिल हैं। मौसम विभाग के अनुसार इलाकों में आज भारी बारिश होगी।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह जानकारी देते हुए बताया कि, ”ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में लोग सावधान रहें, क्योंकि अनुमानित बारिश होने की स्थिति में लैंडस्लाइड हो सकता है। साथ ही गधेरों और नदियों से लोगों को दूर रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि बारिश के कारण नदियों का जल स्तर कभी भी बढ़ सकता है। नदियों के किनारे रहने वाले वाले लोग बरसाती पानी की चपेट में आ सकते हैं।”
ये भी पढ़े :- देहरादून में तडके बस पलटने से बड़ा हादसा, कई यात्री बुरी तरह से हुए जख्मी
मौसम विभाग की ओर से देहरादून, चमोली, बागेश्वर, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिलों में रह रहे लोगों को सलाह है कि वे बुधवार के दिन अनावश्यक यात्राओं से बचें, क्योंकि बारिश के चलते सड़कों पर लैंडस्लाइड हो सकता है, जिससे जानमाल को नुकसान हो सकता है। इसलिए जरूरी काम होने पर ही घर से निकलें।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबित, 11 से 13 अगस्त के बीच उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। हालांकि कुछ जगहों पर तेज बरसात भी देखने को मिल सकती है, लेकिन 13 अगस्त के बाद से मौसम करवट बदलेगा और बारिश की मात्रा बढ़ सकती है।