ओडिशा में मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, 5 दिनों तक भारी बारिश की जताई संभावना
ओडिशा : मानसून ने देश के कई राज्यों में दस्तक दे दी है। बारिश ने जहां एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत दी है। वहीं दूसरी तरफ ये बारिश आफत बनकर बरसी है।
असम के बाद मणिपुर में बारिश का कहर देखने को मिला। जहां असम में 150 से ज्यादा लोगों ने बाढ़ के चलते अपनी जान गंवा दी। वहीं मणिपुर में भी बारिश के चलते भूस्खलन में 20 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। जबकि बिहार में 22 लोगों की मौत हो गयी थी।
वहीं अब मौसम विभाग ने मुंबई और ओडिशआ में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। IMD वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने कहा, “पिछले 24 घंटों से ओडिशा के कई ज़िलों में बारिश हो रही है। अगले 24 घंटों के लिए हमने 4 ज़िलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 13 ज़िलों में येलो अलर्ट जारी है।”
IMD वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने कहा, “पिछले 24 घंटों से ओडिशा के कई ज़िलों में बारिश हो रही है। अगले 24 घंटों के लिए हमने 4 ज़िलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 13 ज़िलों में येल्लो अलर्ट जारी है।