बिहार में मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, जानिए किन – किन इलाकों में जतायी भारी बारिश की संभावना
पटना : इन दिनों बिहार के मानसून में तेजी दर्ज की गयी है। जिसके वजह से बिहार के कई सारे जिलों में भारी बारिश भी देखने को मिली है। इसके साथ ही सोमवार को होने वाली बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो, राजधानी पटना, समस्तीपुर, वैशाली,भोजपुर जिले में अगले दो से तीन घंटे में हल्के दर्जे की मेघ गर्जन और हल्की से मध्यम वर्षा होने संभावना है ।
ये भी पढ़े :- दून विश्वविद्यालय में शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया, जानिए पहले चरण में किन पाठ्यक्रम में होगा एडमिशन?
बीते रविवार को मौसम ने लोगों को दी राहत
बिहार में रविवार को राजधानी पटना में पारा करीब 2.6 डिग्री तक गिरा जिससे गर्मी और उमस से थोड़ी राहत रही। वहीं रविवार को बिहार के औरंगाबाद में तापमान सबसे ज्यादा 36.3 डिग्री रहा। नालंदा में 31.6, शेखपुरा में 34.8 तो मुजफ्फरपुर में 30.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।