![](/wp-content/uploads/2021/08/rains.jpg)
मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में जारी किया रेड अलर्ट
मध्यप्रदेश: देश के कई हिस्सो में इन दिनों मानसून एक्टिव है और बरसात का दौर जारी है। कई राज्यों में भारी बारिश की वजह से सामान्य जन जीवन प्रभावित हुआ है।
राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश और बिहार में भारी बरसात से जल जमाव की स्थिति से से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है।
जहां एक ओर महाराष्ट्र-उत्तराखंड-हिमाचल प्रदेश में बारिश और भू स्खलन की घटनाएं भी हुई हैं तो वहीं बिहार-उत्तर प्रदेश में नदियों का जलस्तर भी बढ़ने से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।
इन राज्यों में आज हो सकती है तेज बरसात
सोमवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भी देश के कई शहरों में तेज बरसात का अलर्ट जारी किया है. उसके अनुसार दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड के कई इलाकों में बरसात हो सकती है।
2 अगस्त को हिमाचल प्रदेश और 4 अगस्त तक उत्तराखंड और हरियाणा में भारी बरसात के साथ उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में वर्षा गतिविधि का वर्तमान दौर जारी रहने की संभावना है।
वहीं मौसम विभाग की ओर से पंजाब के कुछ हिस्सों में भी सोमवार को बरसात होने की संभावना जताई गई है।
राजस्थान-मध्य प्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के पूर्वी भाग और मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में कुछ स्थानों पर 2 अगस्त को बहुत तेज बरसात हो सकती है। IMD ने राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों के लिए रेड अलर्ट’ जारी किया है।
Madhya Pradesh: इंदौर में जहरीली शराब से ही हुई मौतें,अब तक 6 लोगों ने दम तोड़ा