
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुजन समाजवादी पार्टी को मिली करारी हार के बाद पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने समीक्षा बैठक में बड़ा कदम उठाया है। समीक्षा बैठक के दौरान सभी इकाइयों को भंग करने के पश्चात मायावती ने तीन चीफ कोऑर्डिनेटर को नियुक्त किया है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की सभी राष्ट्रीय स्तर की सभी कार्यों को बंद करने के पश्चात मायावती ने आकाश आनंद को बहुजन समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर बनाया है साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने आकाश आनंद को बड़ी जिम्मेदारी दी है।
मायावती ने प्रदेश अध्यक्ष तथा जिला अध्यक्ष को छोड़कर उत्तर प्रदेश बसपा की सारी कार्यकारिणी को भंग किया उन्होंने उत्तर प्रदेश में केवल तीन चीफ कोऑर्डिनेटर बनाए हैं। मेरठ के मुनकाद अली, बुलंदशहर के राजकुमार गौतम तथा आजमगढ़ के विजय कुमार को प्रदेश के सभी कोऑर्डिनेटर रिपोर्ट करेंगे यह तीनों सभी कोऑर्डिनेटर पर निगाह रखेंगे।