
India Rise Special
जम्मू कश्मीर में मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, प्रदेश के कई हिस्सों में हो सकती है भारी बर्फबारी
जम्मू – कश्मीर। जम्मू कश्मीर के कई सारे क्षेत्रो में तापमान में भारी गिरावट आई है। जिसके चलते गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान माइनस 7.4 डिग्री सेल्सियस, श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 2.3 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में माइनस 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार को मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर के कुछ इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश की संभावना व्यक्त की है।
श्रीनगर मौसम विज्ञान केंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि, “31 जनवरी को प्रदेश के कई पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और कुछ मैदानी इलाको में बारिश हो सकती है । वही फरवरी की शुरुआत के साथ ही को मौसम शुष्क रहेगा। दो फरवरी को मौसम फिर से करवट बदलेगा और कई स्थानो पर बारिश या बर्फबारी होगी। तीन फरवरी को कई स्थानों पर भारी बर्फबारी या बारिश हो सकती है।”