
मौसम विभाग का अनुमान, दिल्ली में 15 जून तक दस्तक दे सकता है मॉनसून
राजधानी दिल्ली में गर्मी लोगों का जीना मुश्किल कर रही है ऐसे में गर्मी से परेशान दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है। दरअसल राजधानी में मानसून की दस्तक जल्द होने वाली है, बताया जा रहा है कि मानसून राजधानी में 15 जून तक पहुंच जाएगा, हालांकि बताया जा रहा है कि इस बार राजधानी दिल्ली एनसीआर में मॉनसून अपने समय से 12 दिन पहले पहुंच रहा है।

यह भी पढ़े : दिल्ली पहुंचकर प्रियंका-राहुल से सचिन पायलट ने की मुलाकात
मौसम विभाग ने दिए संकेत
दिल्ली मौसम विभाग के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यह पहली बार नहीं है जब राजधानी में मॉनसून 15 जून को दस्तक दे रहा है इससे पहले वर्ष 2008 में भी दिल्ली में मानसून 15 जून को पहुंचा था इस बार मानसून आने का समय 27 जून के आसपास माना जा रहा था लेकिन दक्षिण पश्चिम मानसून की वजह से यह 12 दिन पहले ही राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में दस्तक दे सकता है।
यह भी पढ़े : दिल्ली का यह प्राइवेट अस्पताल गरीबों को मुफ्त में लगा रहा है टीका
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव वाले क्षेत्र बन रहे हैं जिसका असर 3 से 4 दिन में ओडिशा,झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ के इलाकों में देखने को मिल जाएगा। कम दबाव वाले क्षेत्र की वजह से दक्षिण पंजाब की ओर से टफ़ॱर पहुंचेगी। दक्षिण पश्चिमी हवाओं का रुख पश्चिमी तटीय इलाकों से होते हुए बढ़ेगा।